Noida News : अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा

Noida News : थाना फेस -1 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उसके मोबाइल फोन में उसका निजी डेटा है। उसने आशंका व्यक्त किया है कि कोई इसका दुरुपयोग कर सकता है।
Noida News :
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को विजय प्रकाश तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नया बास गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार सेक्टर- 1 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 31 अगस्त को उनका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसका मोबाइल फोन घटना के समय से बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन में उनका निजी डेटा है। उसने आशंका व्यक्त की है कि कोई डेटा का दुरुपयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है।