Noida News : इंजीनियर के घर से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी
Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 122 में रहने वाले एक इंजीनियर के घर से अज्ञात बदमाशों ने उसका और उसके दोस्त का कीमती आईफोन ,लैपटॉप आदि चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को दिगेश्वर शर्मा पुत्र कैलाश चंद शर्मा मूल निवासी जनपद अलीगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 122 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 1 सितंबर के सुबह के समय उनके कमरे से उनका और उनके दोस्त आशुतोष का मोबाइल फोन, लैपटॉप, आई कार्ड आदि एक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह टीसीएस कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि इंजीनियर की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।