Greater Noida News : लड़की बनकर दो लोगों ने सोशल मीडिया पर युवक को फंसाया, ब्लैकमेल कर एक लाख 20 हजार रुपए ठगा

Dec 13, 2025 - 12:40
Greater Noida News : लड़की बनकर दो लोगों ने सोशल मीडिया पर युवक को फंसाया, ब्लैकमेल कर एक लाख 20 हजार रुपए ठगा
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों ने उससे दोस्ती की तथा बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रोफाइल बनाकर लड़की बनकर उनसे बातचीत शुरू की। 

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार ने आज सुबह को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार करन शर्मा निवासी ग्राम औरंगपुर तथा उसके मामा कैलाश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी ग्राम छिजारसी सेक्टर 63 से उसकी दोस्ती हुई। पीड़ित के अनुसार कुछ समय बाद करन शर्मा अपने फर्जी नाम और अनजान नंबर से लड़की बनकर चैट करने लगा। मीठी मीठी बातें करके उसने पीड़ित को अपने जाल में फंसाया। बाद में उसने मजबूरी बताकर पैसे की डिमांड की। पीड़ित के अनुसार उसने तरस खाकर 44 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया।

 लड़की ने दोबारा चैट की और बोला कि मैं तुम्हें मुकदमे में फसवा दूंगी, और जेल भिजवा दूंगी। उसने छुटकारा पाने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपए की डिमांड की। पीड़ित के अनुसार करण शर्मा व कैलाश शर्मा ने उसे भय दिखाकर जेल जाने से बचने के लिए सलाह दिया और कथित लड़की के खाते में दो बार में 76 हजार रुपए डलवा दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे कुल एक लाख 20 हजार रुपए ले लिया। जब पीड़ित के घर वालों को उसके हाव भाव सै शक हुआ तो उन्होंने उससे पूरी बात पूछी। पीड़ित ने आपबीती बताई। उसके बाद परिजनों ने जांच की तो पता चला कि करन शर्मा और विनोद शर्मा ने एक साजिश के तहत पीड़ित को फंसाया तथा उसे ब्लैकमेल करके उससे पैसे ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आज घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी फरार है उनकी तलाश की जा रही है।