Noida News : एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिलने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन जनवरी माह तक टला

Dec 7, 2025 - 23:26
Noida News : एयरोड्रम  लाइसेंस नहीं मिलने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन जनवरी माह तक टला
File Photo : Noida International Airport

Noida News : बहुप्रतिक्षित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन जनवरी तक टल गया है। सुरक्षा से संबंधित ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण डीजीसीए ने एयरोड्रम लाइसेंस जारी नहीं किया है। एयरपोर्ट पर चल रही तैयारी रोककर सामान वापस किया जा रहा है। आज एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी जानकारी दी है।

Noida International Airport News : हवाई अड्डे पर पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम और रैली की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए जर्मन हैंगर और अन्य पांडाल सजाए जा रहे थे। उद्घाटन की तिथि खिसक जाने की सूचना पर तैयारियों रोक दी गई हैं। रैली के लिए आया सामान वापस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बकास) की ओर से की गई जांच में अभी कुछ कमियां मिली थीं। बकास की ओर से इन कमियों को पूरा करने के लिए कहा गया था। बकास की रिपोर्ट के आधार पर डीजीसीए ने एयरोड्रम लाइसेंस जारी नहीं किया। साथ ही जल्द से जल्द इनको पूरा करने के लिए कहा गया है। इनमें चहारदीवारी पर तार और कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाने हैं। साथ ही कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य बचे हुए हैं।

जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नोएडा हवाई अड्डे को कुछ सुरक्षा कारणों से अभी डीजीसीए की ओर से एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिला है। उद्घाटन और रैली की तैयारी रोक दी गई हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है। सुरक्षा संबंधी कमियां पूरी करने और एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद नए वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस परियोजना का उद्घाटन होना है।