Haryana Election : सांसद डा. महेश शर्मा ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में घर-घर किया प्रचार, मुकेश शर्मा के समर्थन की अपील

Sep 29, 2024 - 18:24
Haryana Election : सांसद डा. महेश शर्मा ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में घर-घर किया प्रचार, मुकेश शर्मा के समर्थन की अपील

Haryana Election : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है। यहां पर पांच अक्टूबर को मतदान तथा मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। आज हरियाणा के गुरुग्राम विधानसभा सीट के प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर 5 अक्टूबर को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।


सांसद डा. महेश शर्मा ने हरियाणा के गुरुग्राम विधानसभा सीट के प्रत्याशी मुकेश शर्मा के लिए कई जगहों पर जनसंपर्क किया और क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए अपील की। इस दौरान सांसद ने कहा कि अबकी बार हरियाणा में तीसरी बार फिर से कमल खिलेगा। आप सभी का एक-एक वोट भाजपा को मिले यह मैं सबसे आग्रह करता हूं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत होंगे, जिस तरह से भाजपा ने हरियाणा का चहुंमुखी विकास किया है उन सभी कार्यों को गति मिलेगी और हम फिर से इतिहास रचेंगे। गुरुग्राम विधानसभा में प्रचार के दौरान महेश सरपंच शक्करपुर गांव, किसन नम्बरदार कन्हाई गांव, दीपचंद यादव, विक्रम, अनुज सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 बता दें कि गत दिनों सांसद डा. महेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के लिए फरीदाबाद में जनसंपर्क कर स्थानीय निवासियों से बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने की अपील की थी। जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद डा. महेश शर्मा ने फरीदाबाद स्थित पुरानी अनाज मंडी में भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के साथ स्थानीय निवासियों से जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान डा. महेश शर्मा ने विधानसभा सेक्टर-10 में पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से संवाद किया तथा उनसे अधिक से अधिक संख्या में 5 अक्टूबर को कमल के फूल वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को भारी मतों से जिताने की अपील की थी। इस दौरान डा. महेश शर्मा ने कहा कि जनता के आपार समर्थन से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे और केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को और मजबूत करेंगे।