Farmers News : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का 12 जून से हरिद्वार में राष्ट्रीय चिंतन शिविर

Jun 8, 2024 - 14:00
Jun 8, 2024 - 14:22
Farmers News : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का 12 जून से हरिद्वार में राष्ट्रीय चिंतन शिविर
पुष्पेन्द्र सिंह


Noida :  भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार में लाल कोठी पर होगा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति फरीदाबाद के महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि 12, 13 एवं 14 जून को संगठन का राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार में लाल कोठी-डाक बंगला पर होगा। उन्होंने बताया कि 12 जून से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर लाल कोठी हरिद्वार जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला उनके निज निवास स्थान ग्राम रौनीजा से प्रातः 8 बजे सैकड़ो गाड़ियों के साथ सिरसा टोल होते हुए निकलेगा। इस दौरान जगह-जगह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत समारोह भी रखा गया है। जिसमें गाजियाबाद रसूलपुर टोल प्लाजा पर प्रातः 9.30 बजे केशव चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गाजियाबाद द्वारा, दौराला टोल प्लाजा मेरठ में प्रातः 10.30 बजे अजय त्यागी जिला अध्यक्ष मेरठ एवं उनकी समस्त टीम द्वारा, चीतल ग्रैंड खतौली मुजफ्फरनगर में 11.20 बजे नीरज ठाकुर जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, मंगलौर मंडी हरिद्वार में दोपहर 1.20 बजे स्वागतकर्ता युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर शिवकुमार चौहान एवं उनकी समस्त टीम द्वारा, बहादराबाद टोल प्लाजा पर दोपहर 2 बजे युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी एवं उनकी समस्त टीम तथा फिरोज मलिक जिला अध्यक्ष मुरादाबाद एवं उनकी समस्त टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल लाल कोठी हरिद्वार में दोपहर 3 बजे किया जायेगा।


महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले में लगभग 500 गाड़ियां सम्मिलित होगी। उन्होंने संगठन से जुड़े सभी जिलाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने जिलों में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को कार्यक्रम के संबंध में सूचित करें, जिससे कि हमारे कार्यक्रम की कवरेज की जा सके एवं इसी के साथ गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मंगलौर एवं हरिद्वार जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों की समस्त एलआईयू सूचना विभाग एवं नजदीकी थाने में सूचना भेजने का कष्ट करें जिससे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले को रास्ते में किसी भी तरीके की कोई असुविधा न हो।