Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खुलेंगे दो फायर स्टेशन, शासन ने दी मंजूरी

Nov 26, 2025 - 12:43
Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खुलेंगे दो फायर स्टेशन, शासन ने दी मंजूरी

Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले वहां की सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की जान माल की हानि ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट को दो नए पुलिस फायर स्टेशन खोलने की अनुमति आज प्रदान किया है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दो नए पुलिस फायर स्टेशनों के निर्माण हेतु प्रदेश सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश शासन ने इस प्रस्ताव पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-32 एवं सेक्टर-18 में दो नए पुलिस फायर स्टेशन स्थापित करने के लिए आवश्यक भूमि उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग को हस्तांतरित कर दी है।उन्होने बताया कि दोनो फायर स्टेशनों के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश को सौंपा गया है। साथ ही, फायर स्टेशनों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक जनशक्ति (मैनपावर) की स्वीकृति भी शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि दोनों फायर स्टेशनों के चालू होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा आस-पास के क्षेत्रों में फायर सेफ्टी एवं राहत-उद्धार कार्य और अधिक सशक्त होंगे। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा संरचना और आपदा प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।