Noida News : नोएडा में उद्यमियों की संस्था एनईए का 10 जनवरी को होगा चुनाव, आम सभा में वार्षिक सदस्यता शुल्क बढ़ाया

Dec 13, 2025 - 19:17
Noida News : नोएडा में उद्यमियों की संस्था एनईए का 10 जनवरी को होगा चुनाव, आम सभा में वार्षिक सदस्यता शुल्क बढ़ाया
नोएडा में उद्यमियों की संस्था एनईए का 10 जनवरी को होगा चुनाव, आम सभा में वार्षिक सदस्यता शुल्क बढ़ाया

Noida News : उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का चुनाव 10 जनवरी 2026 को होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चार चुनाव अधिकारियों की घोषणा के साथ ही वार्षिक सदस्यता शुल्क बढ़ाने के साथ ही वर्ष 2024-2025 का लेखा-जोखा भी आम सभा में प्रस्तुत किया गया।

नोएडा के सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में शनिवार को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में उद्यमी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर महासचिव वीके सेठ ने पिछली आम साधारण सभा के मिनिटस प्रस्तुत किए तथा कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन ने वर्ष 2024-2025 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।  जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। इसके अलावा वार्षिक सदस्यता शुल्क 3 हजार से बढाकर 4 हजार रुपए किया किया गया। जो 1 अप्रैल 2026 (26-27) से लागू होगा। पदाधिकारी के पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन शुल्क 21 सौ रुपए से बढ़ाकर 11 हजार किया गया। ईसी मैम्बर के पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन शुल्क 11 सौ से बढ़ाकर 5 हजार तथा चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन फार्म का 100 रुपए से बढाकर 200 रुपए किया गया। जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने पास किया गया। 

वार्षिक आम सभा में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने उपस्थित सभी उद्यमियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि सभी उद्यमी आगे आये और 1978 से स्थापित इस संस्था को अपनी नई सोच से आगे बढाए। उन्होंने कहा कि एनईए के चुनाव हमेशा समय पर होते रहे हैं और हम चाहते है कि इस बार भी समय पर चुनाव हो। उन्होंने चुनाव की तिथि का ऐलान किया तथा कहा कि जो भी उद्यमी चुनाव अधिकारी बनना चाहता है वह अपना नाम दे दें। इसके बाद विपिन कुमार मल्हन ने चुनाव अधिकारी के पद पर योगेश आन्नद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से उद्यमी सदस्यों ने पास किया। आम सभा के दौरान ही चयनित चुनाव अधिकारियों ने आपसी विचार विमर्श के बाद 10 जनवरी 2026 को चुनाव की तारीख की घोषणा की जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इस अवसर पर एनईए के पूर्व अध्यक्ष योगेश आनन्द, राकेश कत्याल, पूर्व महासचिव प्रदीप मेहता तथा अन्य उद्यमियों ने हाउस को संबोधित किया। इस अवसर पर एनईए के सभी पदाधिकारी, ईसी मैंबर तथा भारी संख्या में उद्यमी सदस्य उपस्थित थे।