Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रिटायर्ड अधिकारी की बहू ने की आत्महत्या

Dec 13, 2025 - 12:29
Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रिटायर्ड अधिकारी की बहू ने की आत्महत्या
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रिटायर्ड एक अधिकारी की बहू ने मानसिक तनाव के चलते शुक्रवार की शाम को अपने घर के बाथरूम की खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 के ए- ब्लॉक में रहने वाली श्रीमती त्रेहा अत्री वर्मा उम्र 40 वर्ष पत्नी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार की शाम को अपने घर के बाथरूम की खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस मामले की जांच करेगी।

 

वहीं मृतका के परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। वह रोजाना अपने बच्चे को स्कूल बस से लेने के लिए सेक्टर के गेट पर जाती थी। कल जब वह अपने बच्चे को लेने के लिए सेक्टर की गेट पर नहीं पहुंची तो बस के ड्राइवर ने उनके पति अभिषेक वर्मा को फोन किया। उन्होंने जब अपनी पत्नी को फोन मिलाया तो उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद वह घर लौटे तथा उन्होंने अपनी पत्नी को घर में चारों तरफ ढूंढा। जब वह नहीं मिली तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा चाबी से खोला, तो उन्होंने देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अभिषेक वर्मा के पिता हरीश वर्मा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ अधिकारी थे। वह कुछ समय पूर्व वहां से रिटायर्ड हुए हैं।