Dadri News : शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति नाले में गिरा,मौत
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को एक व्यक्ति नाले में गिर गया। पानी में दम घुटने से शख्स की मौत हो गई।
Police Station Dadri News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड के समीप 30 वर्षीय शिवम परिवार के साथ रहते थे। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह सोमवार को शराब पीकर पेट्रोल पंप की पुलिया पर बैठ गए। वह अधिक नशा होने पर नाले में गिर गए। नाले में गिरने पर मुंह पानी में डूब गया, जिसके चलते उनकी नाले की पानी मे डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

