Dadri News: पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

May 18, 2024 - 09:39
Dadri News: पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे के ऊपर हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त अवैध हथियार और कार बरामद किया है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने विकास भाटी पुत्र सतीश भाटी निवासी ग्राम बडपुरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 15 मई को अविनाश पुत्र नरेंद्र भाटी नामक युवक को कार में अगवा कर उसके ऊपर जान से करने की नीयत से गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।