Noida Crime News : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Noida Crime News : थाना फेस -3 पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के वाहन बरामद किया है। इन चोरों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Noida News :
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सोनू पुत्र पिंटू तथा अरुण पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से वाहन चोरी के धंधे में संलिप्त हैं।