New Delhi : प्रधानमंत्री ने कृष्णा, गोदावरी, कोसी व हुगली नदियों के नाम पर बने 184 फ्लैटों का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि पुराने सांसद आवासों की स्थिति खराब थी, जिससे सांसदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन नए फ्लैट इस समस्या का स्थायी समाधान देंगे। अब 180 से अधिक सांसद एक ही परिसर में रह सकेंगे, जिससे सरकारी आवास की कमी दूर होगी और किराये पर होने वाले करोड़ों रुपये के व्यय में भी बचत होगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच लोकसभा सांसदों के लिए एक भी नया आवास नहीं बना, जबकि 2014 के बाद से अब तक करीब 350 सांसद आवास तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश विकास के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील हैकृसांसदों के लिए आवास बनाने के साथ ही पीएम आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों को घर का स्वामित्व दिया गया है।
नवनिर्मित परिसर में सौर ऊर्जा आधारित ढांचा और पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने सांसदों से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करने, क्षेत्रीय त्योहारों के सामूहिक आयोजन करने और स्वच्छता व सांस्कृतिक जीवंतता बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परिसर सांसदों के बीच आपसी सहयोग और सद्भाव का केंद्र बनेगा।