Noida News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे फर्जी दूतावास के बाद फेक इंटरनेशनल पुलिस गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
Noida News : नोएडा के थाना फेस- 3 पुलिस ने ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो’ (International Police and Crime Investigation Bureau ) के नाम से लोगों को भ्रमित कर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के लोग फर्जी ऑफिस बनाकर, सरकारी अधिकारी का झूठा दिखावा करके व पुलिस जैसा रंग व लोगो लगाकर आम जनता को प्रभाव में लेकर धोखाधडी कर पैसा ऐंठते थे। इससे पहले एनसीआर में फर्जी दूतावास का भंडा फूटा था।
Police Station Phase 3 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस -3 पुलिस ने आज 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग "इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो" के नाम से एक संस्था चल रहे थे। इन्होंने संस्था यह संस्था इन्होने ट्रस्ट के तहत रजिस्टर्ड करवा रखा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक गैंग बनाया। पहले एक ऑफिस किराए पर लिया। फिर जनता को भ्रमित करने के लिए पुलिस जैसा रंग, लोगो इस्तेमाल कर इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो का बोर्ड लगाया। इस तरह एकदम असली वाला लुक देकर लोगों को ठगने की कहानी शुरू की। ये लोग जनता को मूर्ख बनाने के लिए जाली दस्तावेज दिखाते थे। ताकि लोगों पर दवाब बनाकर उन्हें अपने काबू में किया जा सके। इन दस्तावेजों में विभिन्न मंत्रालयो से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट शामिल होते थे। जैसे जनजातीय मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय शामिल हैं।
ये लोग कहते थे कि हमारी एक शाखा यूके में भी है। इस तरह ये ठग अपना संबंध इंटरपोल, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जोड़कर दिखाते थे। डीसीपी ने बताया कि इस तरह भरोसा जीतने के बाद शुरू होता था, लोगों को ठगने का काम। इसके बाद गैंग के सदस्य कहते कि हम लोग लोकसेवक हैं और अपनी वेवसाईट (Website) www.intlpcrib.in के माध्यम से लोगो से डोनेशन के रूप मे पैसा लेने का काम कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि ये लोग खुद को लोकसेवक की तरह प्रस्तुत करते थे, और अपनी वेवसाईट www.intlpcrib.in के माध्यम से लोगो से डोनेशन के रूप मे पैसा लेने का काम कर रहे थे । इस वेबसाईट पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदर्शित करते थे व अपने आप को एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था बताते थे। इस वेबसाईट पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदर्शित करते थे व अपने आप को एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था बताते थे। यह लोग अपने पास प्रेस के आई कार्ड अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आईकार्ड एवं विभिन्न संस्थाओ के आईकार्ड, मोहर आदि लोगो को बेवकूफ बनाने एव उनको प्रभाव मे लेने के लिये रखते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी छह आरोपियों को बीएस-136, सैक्टर- 70 से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 17 स्टाम्प मोहर, 6 चेक बुक, 9 आईडी कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 3 प्रकार के विजिटिंग कार्ड, मंत्रालयो से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट, 1 सीपीयू, 4 इन्टरनेशनल पुलिस एण्ड क्राईम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के बोर्ड, 42300 रुपये व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए थाना फेस 3 पर भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 204, 205, 318, 319, 336, 339, 338, 3(5) बीएनएस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम बिभाष चन्द्र अधिकारी पुत्र प्रभाकर अधिकारी। निवासी ग्राम कृष्णा नगर थाना नलहाटी, जिला वीरबूम वेस्ट बंगाल। पढ़ाई-लिखाई– बीए पास, अराग्य अधिकारी पुत्र विभाषचन्द्र अधिकारी। निवासी ग्राम कृष्णा नगर थाना नलहाटी, जिला वीरभूम वेस्ट बंगाल। बीए एलएलबी पास,बाबुल चन्द्र मंडल पुत्र स्व0 वीरेन्द्रनाथ मण्डल। निवासी ग्राम नार्थ कंचुआ थाना अशोक नगर, जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल,शिक्षा -12 वीं पास, पिन्टूपाल पुत्र उत्पल पाल। निवासी ग्राम छुदनकंदी थाना नोघटी, जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल। शिक्षा 12वीं पास, समापदमल पुत्र अदुमल। निवासी किशनपुर थाना नालहट, जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल। उम्र 29 वर्ष। शिक्षा– 12 वी पास,अशीष कुमार पुत्र मुनिमय मोहन सिंह। निवासी म0न0 266 ए मोहल्ला दक्षिण कलकत्ता थाना टालीगंज, जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल। उम्र 57 वर्ष। शिक्षा – 12 वीं पास है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह लोग किसी देशद्रोही ताकत के साथ त नहीं जुड़े हुए हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि गिरफ्तार आरोपियों से खुफिया एजेंसी के कुछ अधिकारियों ने भी पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि इन्हें पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा, तथा इनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे हुए नोएडा में इस तरह के कार्यालय खोलकर लोगों से ठगी करने की बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।