Greater Noida News : डंपर ने मारी बाइक में टक्कर, अधिवक्ता की मौत, पत्नी घायल
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के भट्टा गोलचक्कर के पास रविवार दोपहर डंपर ने बाइक सवार एक अधिवक्ता को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। घायल पत्नी को प्राथमिकी उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मामले में सूरजपुर थाना पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।
Police Station Surajpur Greater Noida News : थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अमित नागर (40) वैदपुरा गांव में रहते हैं। वह सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में अधिवक्ता थे। रविवार को पत्नी के साथ मुंह दिखाई के एक कार्यक्रम में नया गांव भाग लेने गए थे। दोपहर को वहां से वापस लौट रहे थे। भट्टा गोलचक्कर के वापस लौटते समय दोपहर करीब 2 बजे उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी बाइक से दूर गिरने के बाद घायल हो गई। हादसे की सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजन को दी। घायल महिला को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिकी उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
SHO Police Station Surajpur : थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डंपर चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है और वाहन को भी कब्जे में लेकर थाने भेजा है। परिजन का कहना है कि घटना के वक्त अधिवक्ता ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन जोरदार टक्कर के कारण उनके गिरने के बाद सिर, हाथ, पैर आदि जगह गंभीर चोट आने से उनकी मृत्यु हुई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि हादसे के संबंध में मृतक के परिजन से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अमित पेशे से अधिवक्ता थे। वह जिला न्यायालय में सक्रिय रूप से वकालत कर रहे थे। उनके अचानक निधन की खबर से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश है। साथी वकीलों ने हादसे के लिए भारी वाहनों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। अमित अपने पीछे दो नाबालिग बेटे छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने पुलिस से भट्टा गोलचक्कर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

