Greater Noida News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति उसकी स्कॉर्पियो कार किराए पर चलाने के लिए ले गया तथा उसने उसकी कार हड़प ली।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकक काले रंग की स्कॉर्पियो कार को एक टूर एंड ट्रेवल के कंपनी द्वारा मनीष शर्मा के यहां किराए पर लगाई गई थी। पीड़ित के अनुसार मनीष शर्मा ने अमानत में खयानत करके इस कार हड़प ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ई -रिक्शा चोरी
थाना सेक्टर 24 में एक ई -रिक्शा चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने कंचनजंघा अपार्टमेंट के पास से उसका ई-रिक्शा चोरी कर लिया है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि राहुल कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बिशनपुरा गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार 25 जुलाई को वह अपना ई- रिक्शा लेकर सवारी छोड़ने के लिए कंचनजंघा अपार्टमेंट के पास आया था। इसी बीच उसके पेट में तेज दर्द हुआ। वह अपना ई- रिक्शा खड़ा करके शौच करने चला गया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उसका ई- रिक्शा चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।