Noida News : बरौला गांव से किशोरी लापता

Aug 6, 2024 - 10:13
Noida News : बरौला गांव से किशोरी लापता
google image
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव से एक 15 वर्षीय किशोरी लापता है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षी बेटी 28 जुलाई से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीम में लगाई गई है।
किशोरी लापता युवक पर अगवा करने का आरोप
थाना रबूपुरा क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। किशोरी के पिता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय  बेटी 29 जुलाई से घर से लापता है। पीड़ित ने एक युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने की आशंका व्यक्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।