Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 38 से स्थित गार्डन गैलरिया रेस्टोरेंट में खाना खाने आए दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा रहा। एक पक्ष की महिला के बारे में आपत्तिजनक सवाल को लेकर मारपीट हुई।
Noida News :
बताया जाता है कि आरोपी पक्ष एक पुलिस अधिकारी के परिवार से संबंध रखता है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। सोशल मीडिया पर करीब 2 मिनट की वीडियो वायरल करते हुए महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति और देवर के साथ गार्डन गैलरिया स्थित एक रेस्टोरेंट बार में गई थी, तभी डांस के दौरान एक पक्ष के युवक ने महिला से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। इस बात से नाराज महिला के पति और देवर ने विरोध जताया। इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की महिलाएं भी एक दूसरे से भिड़ गई। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग पुलिस चौकी पहुंचे। वहां काफी देर तक दोनों पक्षों में तनातनी रही। बताया जाता है कि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया।