Greater Noida News : अगस्त माह मे औद्योगिक भूखंडों की योजना लाएगा यमुना विकास प्राधिकरण

Aug 6, 2024 - 10:05
Greater Noida News : अगस्त माह मे औद्योगिक भूखंडों की योजना लाएगा यमुना विकास प्राधिकरण
google image
Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण अगस्त माह में औद्योगिक भूखंडो की योजना लॉन्च करेगा। एयरपोर्ट के नजदीक के सेक्टर में छोटे व बड़े 80 प्लाटो की स्कीम आएगी। इस स्कीम से यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में करोड़ों का निवेश आएगा।
Greater Noida News :
 यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण का यमुना सिटी से ज्यादा फोकस औद्योगिक और आवासीय योजनाएं शुरू करने को लेकर है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्राधिकरण ने सबसे अधिक ग्रुप हाउसिंग, आवासीय और औद्योगिक भूखंडो के आवंटन करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही औद्योगिक प्लाटो की स्कीम लॉन्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में औद्योगिक प्लाटों की स्कीम लाई जाएगी। एक अनुमान के अनुसार 15 अगस्त तक की स्कीम शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ई -ऑक्सन के माध्यम से प्लाटों का आवंटन होगा। उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण की चल रही आवासीय  भूखंड योजना में 361 आवासीय भूखंडों की जगह अब 2361 प्लांट का आवंटन होगा। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने 2000 प्लाटों को स्कीम मे और जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि लोग काफी संख्या में प्लाट के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिसकी वजह से प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। ये प्लाट 120 वर्ग मीटर, 162 मीटर और 200 वर्ग मीटर के होंगे।