इस्कॉन नोएडा के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए। जिसमें विभिन्न प्रकार के देशी-विदेशी व्यंजन सम्मिलित थे। उसके बाद भगवान की महाआरती की गई तथा जोरदार कीर्तन के साथ रथयात्रा का शुभारम्भ हुआ।
उन्होंने बताया कि भगवान का रथ खींचने के लिए 40-40 मीटर की 2 रस्सियों का उपयोग किया गया। भगवान के सुन्दर रथ को एक रस्सी से पुरुष भक्तों द्वारा खींचा जा रहा था तो वहीं दूसरी रस्सी की कमान महिला भक्तों ने संभाल रखी थी। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरे मार्ग में जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ का उद्घोष होता रहा।
भक्तगणों की दो टोलियाँ पूरे रास्ते में हरे कृष्ण महामन्त्र का कीर्तन करती रहीं जिसपर भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे। उन्होंने बताया कि रथयात्रा सेक्टर-18 से चलकर अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, सेक्टर-20, 21, 25, 26 चौक तथा एडोब चौक होते हुए सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर में इसका समापन हुआ। रथयात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, भाजपा नोएडा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए।
सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर नोएडा द्वारा निकाली गई भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत अग्रवाल मित्र मंडल नोएडा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष पुनीत गर्ग, कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल (बृजवासी), पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, सुधीर मित्तल, राजेंद्र जैन, भानु प्रकाश अग्रवाल, श्रीकांत बंसल, एमजी गुप्ता, जेएम गुप्ता, रवि गर्गेश, प्रदीप अग्रवाल, दशरथ बंसल, सीके अग्रवाल, मनोज गोयल, केशव गंगल, अमीश राजवंशी, प्रदीप गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, विकास जैन, नरेश गर्ग, राजकुमार गोयल, सुशील गोयल, मनीष बंसल, मुकेश बंसल, सुदेश गर्ग, कुलदीप गुप्ता, तुषार गोयल उपस्थित रहे।