Noida News : थाना सेक्टर 20 पुलिस ने ऑनलाइन पेमेंट की फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर दुकानदारों से ठगी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को बीती रात को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि घड़ी और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बेचने का काम करने वाले अजीत पांडे ने रविवार की रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान पर तीन युवक आए। उन्होंने उनकी दुकान से ईयर फोन और घड़ी खरीदी। उन्होंने 2100 रूपए ऑनलाइन पेमेंट किया। उन्होंने उन्हें स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसमें यह दिखाई दे रहा है था कि उन्हें पेमेंट हो गई है। पीड़ित ने आरोपियों को ईयर फोन और घड़ी दे दी। उन्होंने बताया कि बाद में पीड़ित को पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस घटना में शामिल प्रशांत, सिद्धार्थ और रोहित नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उन्होंने इस तरह की ठगी कई अन्य दुकानदारों के साथ भी की है।