Noida News : थाना सेक्टर 113 पुलिस टीम ने सेक्टर 122 के रिलायंस स्टोर में पांच सितंबर को हुई चोरी का आज खुलासा किया है। इस मामले में थाना पुलिस ने दो चोरों को बुधवार को एफएनजी सर्विस रोड से पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंची। चोरों के पास से एक क्षतिग्रस्त तिजौरी, एक बोरी मिट्टी, गैस कटर, आक्सीजन सिलेंडर, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी, 5768 रुपये नकदी बरामद हुई।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रिलायंस स्टोर में चोरी होने पर स्टोर मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। चोरों की तलाश में टीम को लगाया था। सीसीटीवी फुटेज से पहचानकर और गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने बुधवार को दोनाें चोर को गिरफ्तार किया। चोरों की पहचान लखनऊ चारबाग व नोएडा छलैरा के 24 वर्षीय पिंटू तिवारी और रांची गुमला व नोएडा सदरपुर के 26 वर्षीय अशोक सरकार उर्फ बंगाली के रूप में हुई। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तिजौरी को आक्सीजन सिलेंडर से काटकर धनराशि व सामान निकाला था। आरोपित पिंटू व अशोक पर पर चोरी, आर्म्स एक्ट के चार-चार मुकदमे दर्ज हैं।