Noida News : नोएडा के दो थाना क्षेत्रों में बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन व मोबाइल फोन लूटा

Sep 11, 2024 - 23:04
Noida News : नोएडा के दो थाना क्षेत्रों में बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन व मोबाइल फोन लूटा
 Noida News : नोएडा शहर के विभिन्न जगहों से बदमाशों ने लूटपाट की दो वारदातें की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। 
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 स्थित आरण्य सोसायटी की निवासी लक्ष्मी देवी ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पति के साथ सोसायटी के पास बाजार में जा रही थीं। इसी बीच बाइक सवार दो लुटेरे आए और उनके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए। पीड़िता का कहना है कि बदमाश इतनी तेजी से आए कि वह बाइक का नंबर भी नहीं देख सकीं। वहीं थाना फेस- वन  क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन से उतरकर घर जा रहे नयाबांस गांव के निवासी विजय प्रकाश तिवारी मेट्रो से उतकर सेक्टर 15 की ओर जा रहे थे। गोल चक्कर के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल लूट ले गए। उन्होंने फेस- वन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।