Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास बीती रात को एक ऑटो चालक का ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
Noida news :
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि नरेंद्र उम्र 28 वर्ष बीती रात को अपना ऑटो रिक्शा लेकर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ जा रहा था। एमिटी यूनिवर्सिटी के पास उसका ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।