Noida News : नोएडा में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,एक घायल
Noida News : सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी में रविवार तड़के कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची सेक्टर 113 थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी निवासी अजय ने अपनी कार को सोसाइटी के ही आनंद और नीरज की पार्किंग की जगह पर खड़ा कर दिया और चले गए। रविवार सुबह चार बजे नीरज और आनंद बाहर से वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार पॉर्किंग की जगह पर किसी अन्य ने कार खड़ी कर दी है। उन्होंने सोसाइटी के गार्ड को बुलाकर कार को हटवाने के लिए कहा। अजय को गार्ड ने बुलाया। इसके बाद दोनों पक्षों में पहले कार को खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष के आनंद के सिर पर चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष के अजय को भी चोटे आई हैं। दोनों के बीच पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ। मौके पर भीड़ जमा हो गई। गार्ड और सोसाइटी के लोगों ने बीच बचाव करके दोनों पक्षों को अलग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आनंद, नीरज और अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों युवक सोसाइटी में किराए पर रहते हैं और निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं। शनिवार रात को आनंद और नीरज कहीं बाहर गए थे। इस दौरान सोसाइटी के सीएस 4 ओपन पार्किंग में अजय ने अपनी कार को खड़ी कर दिया था। सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुए मारपीट का एक दस सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो पक्षों में पहले कहासुनी और उसके बाद जमकर लात - घूंसों से मारपीट होती दिख रही है। वीडियो में एक युवक के सिर से खून भी बहता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही वीडियो में काफी संख्या में लोग उनके आसपास खड़े दिख रहें हैं। जिसमें से कुछ लोग बीच बचाव करते हुए नजर आ रहें है। वायरल वीडियो को कई लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस को टैग करते कार्रवाई करने की मांग की है।
गाली गलौज कर पिता-पुत्री को पीटा
Noida News : मामूली विवाद में तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति और उसकी बेटी को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-126 पुलिस को दी शिकायत में असगरपुर निवासी सतपाल अवाना ने बताया कि चार मार्च को वह अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर आया। जब वह घर पर बैठा था तभी दोपहर साढ़े तीन बजे श्याम भरत सिंह अपने दोनों बेटों विकास और आकाश के साथ आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने ईंट, पत्थर और डंडे से शिकायतकर्ता को मारना पीटना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता को बचाने के लिए जब उसकी बेटी वर्षा आई तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मारा और हाथ में काट लिया। बेटी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर मचाने पर जैसे ही शिकायतकर्ता के घर के बाहर लोग जमा होने लगे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की घटना शिकायतकर्ता के पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
डिलिवरी ब्वॉय को चाकू मारा
Noida News : सोसाइटी में सामान की डिलिवरी करने आए युवक को चाकू मारकर एक व्यक्ति ने घायल कर दिया। चाकू डिलिवरी ब्वॉय के सीने में लगा है। घायल युवक की शिकायत पर सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में सोरखा निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह अमेजन कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है। बीते दिनों शिकायतकर्ता के पास सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट टॉवर निवासी शोभित सोनी का सामान की डिलिवरी के लिए ऑर्डर आया। शिकायतकर्ता गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद शोभित को कॉल किया और सामान लेने के लिए कहा। इस पर शोभित ने कहा कि कुछ देर में आता हूं। काफी देर तक शोभित नहीं आया। 15 मिनट बाद फिर से शिकायतकर्ता ने फोन किया तब भी शोभित ने कहा कि वह कुछ देर में आ रहा है। इसके बाद भी जब शोभित नहीं आया। 10 मिनट बाद जब उसे फिर फोन किया गया तो वह फोन पर ही नाराज हो गया। इसके बाद वह नीचे आकर डिलिवरी ब्वॉय आशीष के सीने में चाकू मार दिया। इसमें वह घायल हो गया। इस मामले में आशीष की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी ने डिलिवरी ब्वॉय पर हमला सब्जी काटने वाले चाकू से किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।