Greater Noida News : थाना रबूपुरा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक स्कूल के संचालक ने उसके 6 वर्षीय बेटे को उसे घर पर आकर जमकर पीटा। विरोध करने पर उसने महिला और उसके पति के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को सुमन पत्नी राजकुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फलेदा गांव की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार 4 अगस्त की रात को वह घर पर थी, तभी गांव के पृथ्वी सिंह जो एक प्राइवेट स्कूल के मालिक है उसके घर पर आए, तथा जोर-जोर से चिल्लाते हुए गाली देते हुए उसके घर में प्रवेश किया। उसने गाली देते हैं उसके 6 वर्ष के बेटे को बुलाया और उसके गाल पर 5'6 थप्पड़ जड़ दिया। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उसने महिला को धमकी दी। इसी बीच महिला का पति भी मौके पर आ गया। आरोपी ने महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी का जीजा रवि प्रधान एक दबंग व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।