Noida News : साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों की रकम को वापस दिलाने के लिए साइबर क्राइम थाने की टीम ने एक विशेष टीम बनाई है। टीम ने जुलाई माह में साइबर ठगी के शिकार हुए कई पीड़ितों को 1.29 करोड़ रुपये वापस कराए हैं। पीड़ितों के बैंक खाते में धनराशि पहुंचाए जाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इस दौरान साइबर क्राइम थाने की टीम ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।
Noida News :
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि ठगी के शिकार पीड़ितों की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। बैंक खातों में धनराशि को फ्रीज कराने की भी कार्रवाई की जा रही है। जुलाई में साइबर ठगी की वारदातों में 1,29,59,108 रूपये की धनराशि को ठगी होने से बचाया गया है। इनमें पीड़ितों को 95,65,824 रिफंड और 33,93,284 रुपये फ्रीज कराए हैं। इसके अलावा सेक्टर 63 थाने की साइबर सेल पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को 52 हजार रुपये की धनराशि वापस दिलाई है। रकम वापस मिलने के बाद पीड़ितों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।