Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने मिंडा कारपोरेशन को सौंपा 23 एकड़ भूखंड का आवंटन पत्र
Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा मिंडा कारपोरेशन लिमिटेड को सेक्टर-10 में 23 एकड़ के भूखंड का आवंटन पत्र सौपा है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि मिंडा के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को आवंटन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर अमित जालान हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स मिंडा ग्रुप व प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
Yamuna Expressway Industrial Development Authority News : उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पालिसी के अंतर्गत फार्च्यून 500 हंड्रेड कंपनीज में हेने के कारण सब्सिडरी प्रदान की गई है। मैसर्स मिंडा कारपोरेशन द्वारा इस परियोजना में करीब 48,00,000 यूनिट्स वायरिंग हार्नेस एवं अन्य संबंधित कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा। इस परियोजना पर कंपनी द्वारा रुपए 522.279 करोड़ का निवेश किया जाएगा। तथा इस परियोजना की स्थापना से क्षेत्र में कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि स्पार्क मिंडा ग्रुप की कंपनी मिंडा कारपोरेशन लिमिटेड के देश व विदेश में यथा भारत, वियतनाम, इटली, जापान, इंडोनेशिया में 27 प्रोडक्शन यूनिट्स वर्तमान में क्रियाशील हैं। कंपनी मेक्ट्रोनिक्स, सूचना और कनेक्टेड सिस्टम, प्लास्टिक और इंटीरियर, आफ्टरमार्केट उत्पादों और इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स में वैश्विक स्तर पर काम करती है।कंपनी द्वारा आर एंड डी सेंटर पुणे व बैंगलोर में स्थापित किए गए हैं।

