Dadri News : घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दर्जन भर से ज्यादा वाहन सीरीज में टकराए

Dec 13, 2025 - 12:34
Dadri News : घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दर्जन भर से ज्यादा वाहन सीरीज में टकराए
घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दर्जन भर से ज्यादा वाहन सीरीज में टकराए

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर आज सुबह को घने कोहरे के चलते दो जगह पर हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दर्जन भर से ज्यादा वाहन सीरीज में टकरा गए। इस घटना में कई लोगों को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया।

Police Station Dadri News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते आज दो अलग-अलग स्थान पर सड़क दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन वाहन तथा समाधिपुर फ्लाईओवर पर लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोट लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते यहां के विभिन्न हाईवे पर दुर्घटनाओं की संभावनाए ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है।