Dadri News : थाना दादरी में एक महिला ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ,ससुर और देवर ने उसके साथ मारपीट की। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया की बीती रात को सुंदरी पत्नी ऋतिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह काशीराम कॉलोनी में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पति ऋतिक, देवर सनी और ससुर भगत ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए कई मारपीट, हुआ गर्भपात
थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, गर्भपात कराने, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को श्रीमती नीतू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी शादी नितिन के साथ वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। उनके अनुसार शादी के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग और दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर उनके पति नितिन, सास महेंद्री,जेठ अशोक, जेठानी अनीशा, जेठ रजनीश, जेठानी बबली, ननद संजू, बबली, मोनिका, लीलू, ननदोई कर्मवीर और कृष्णा उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने उसका गर्भपात भी कर दिया, तथा उसके जेवरात और अन्य सामान हड़प लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।