Dadri News : युवक के साथ सात लोगों ने की मारपीट

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने सात लोगों को नामित करते हुए मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शकील निवासी कस्बा दादरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अक्टूबर को उसने अपने लड़के को कुछ सामान खरीदने के लिए एक रेस्टोरेंट पर भेजा था। वहां पर वासित, आसिफ, आबिद, जावेद, वसीम, रिजासू तथा अज्ञात व्यक्ति थे। इन लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवार युवक से की मारपीट
थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सचिन पुत्र श्यामवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोहम्मदाबाद खेड़ा के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार 2 अक्टूबर को शाम के समय वह अपनी कार में सवार होकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में खड़े अरविंद, सुमित, जितेंद्र, संजीव, आकाश, ने उसे रोक लिया। उक्त लोगों ने कहा कि तुम तेज गति से वाहन चला रहे हो। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।