Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने चार लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके एक प्लाट बेचने के नाम पर उससे करीब 16 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया की बीती रात को प्रकाश चंद्र पुत्र मुंशी ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने जीत सिंह, प्रशांत कुमार, जगतपाल और शिवकुमार सिंह से 11 मई वर्ष 2010 में किसान कोटे से पतवारी गांव के पास मिलने वाले एक प्लांट को खरीदा था। पीड़ित के अनुसार उन्होंने आरोपियों को विभिन्न बार में 16 लाख रुपया अदा कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके उसे प्लाट नहीं दिया। जिस प्लाट का सौदा पीड़ित के साथ आरोपियों ने किया था उसे किसी और को बेच दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला के साथ धोखाधड़ी
थाना दादरी में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने 60 गज का प्लाट देने के नाम पर उससे करीब 6 लाख रुपए ले लिया तथा उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके प्लाट को किसी और के नाम ट्रांसफर कर दिया।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया की बीती रात को श्रीमती नीतू ने थाना दादरी में नरेंद्र भाटी, राकेश वर्मा और आकाश वर्मा को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने 60 वर्ग गज का प्लांट आरोपियों से खरीदा था। पीड़िता का आरोप है कि राकेश वर्मा ,नरेंद्र भाटी आदि ने दाखिल खारिज कराने के बहाने उसे 26 मई वर्ष 2022 को दादरी तहसील बुलाया। वह पढ़ी-लिखी नहीं है। इसका फायदा उठाकर उन्होंने पहले तैयार कागज पर धोखे से उसके हस्ताक्षर करवाने के बाद अंगूठा लगवा लिया, तथा कहां कि यह दाखिल खारिज की प्रक्रिया है। बायोमेट्रिक कराकर इन लोगों ने धोखाधड़ी से पक्का एग्रीमेंट कर लिया था तथा एग्रीमेंट में महिला को एक लाख रुपए देना भी बताया गया, जबकि आरोपियों ने कीई पैसा नहीं दिए। महिला के अनुसार 23 मई वर्ष 2023 को दाखिल खारिज के पेपर देने के बहाने उसे दादरी बुलाया गया तथा दाखिल खारिज प्रक्रिया का हिस्सा बताकर एक नया एग्रीमेंट पुराने एग्रीमेंट का हवाला खोलते हुए बनवा लिया। पीड़िता जब अपना दस्तावेज लेने के लिए गई तो उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़िता के अनुसार वह पढ़ी-लिखी नहीं है, तथा घरों में सफाई का काम करके अपना जीवन यापन करती है।