Dadri News : सड़क हादसे में दो डिलीवरी बॉय की मौत

Aug 18, 2025 - 09:53
Dadri News : सड़क हादसे में दो डिलीवरी बॉय की मौत

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे-91 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई। दोनों युवक एक ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Police Station Dadri Greater Noida News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को नई बस्ती गांव के मोड़ पर डिलीवरी कंपनी में नौकरी करने वाले अंकित पुत्र राकेश निवासी सुल्तानपुर और विमलेश पुत्र राकेश थाना साकेत जनपद सीतामढ़ी बिहार को की मोटरसाइकिल में एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। दोनों डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में आलोक मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।