Dadri News : सड़क हादसे में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की मौत

Oct 17, 2024 - 12:50
Dadri News : सड़क हादसे में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की मौत
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बीती रात को एक सड़क हादसे में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में लडपुरा गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुमित पुत्र बलविंदर की मौत हो गई है। वह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। उनकी मौके पर मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई थी। आज सुबह उनकी शिनाख्त हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में तानिया तिवारी पुत्री दुर्गेश तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी पैरामाउंट सोसायटी की मौत हो गई है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।