Dadri News : नहर में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत

Dadri News : थाना दादरी के कोट नहर के पास नहाने के लिए आए दो नाबालिक बच्चे नहाते समय नहर में डूब गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम बच्चों के शव की तलाश में जुटी है।
Police Station Thana Dadri Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत कोट नहर पर कुछ महिला एवं बच्चे निवासी ग्राम कोट एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर नहाने के लिए आए थे। जिसमें दो बच्चे सौरव पुत्र सुनील उम्र लगभग 16 वर्ष तथा कमल पुत्र संजय उम्र लगभग 13 वर्ष नहर में नहाते समय डूब गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दादरी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बच्चों के शव की तलाश में जूटी हुई है। खबर लिखे जाने तक बच्चों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि समूह की तलाश जारी है।