Dadri News : रेलवे पटरी पर असंतुलित होकर गिरी बाइक, ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

Oct 13, 2025 - 18:54
Dadri News : रेलवे पटरी पर असंतुलित होकर गिरी बाइक, ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
रेलवे पटरी पर असंतुलित होकर गिरी बाइक, ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक बाइक पर सवार होकर रलवे फाटक बंद होने के बावजूद भी रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर रेलवे की पटरी पर गिर गई। इसी बीच एक्सप्रेस ट्रेन आ गई तथा उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

Police Station Dadri News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोमवार को दोपहर के समय बोड़ाकी रेलवे फाटक बंद था, तभी तुषार पुत्र कपिल उम्र 19 वर्ष निवासी गांव दतावली बाइक पर सवार होकर आया। उसने रेलवे फाटक के बैरियर के नीचे से मोटरसाइकिल निकाली तथा रेलवे लाइन पार करने लगा। इसी बीच उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर रेलवे लाइन पर गिर गई। युवक अपनी मोटरसाइकिल उठाने लगा तभी एक एक्सप्रेस ट्रेन तेज गति से आई तथा युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।