Dadri News : पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने की मारपीट

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Dadri News :
थाना दादरी की प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि धीरज उपाध्याय ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मायचा गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 29 अगस्त की शाम के समय उनका बेटा प्रिंस एक कंपनी से ड्यूटी करके घर वापस आ रहा था। तभी पुरानी रंजिश के चलते पवन, भोला, आजाद ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित कर्मचारी इस घटना में उसके बेटे को गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।