Dadri News : हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से 49 हजार रुपए और कार लूटी, दो लाख की कर रहे हैं मांग

Sep 2, 2024 - 19:32
Dadri News : हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से 49 हजार रुपए और कार लूटी, दो लाख की कर रहे हैं मांग
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाकर उसके साथ मारपीट करके 49 हजार रुपए ले लिया, तथा उसकी कार भी लूट ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dadri News : 

 थाना दादरी की प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अंकुर शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद मेरठ के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 29 अगस्त को वह मेरठ से ग्रेटर नोएडा आए। उनकी बात एक ज्योता नामक एक युवती से फेसबुक के माध्यम से हो रही थी। ज्योति ने उन्हें मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा बुलाया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित अपनी कार में सवार होकर आए तथा अंसल प्लाजा पहुंचे। वहां युवती खड़ी मिली। उसने एक ऑटो रिक्शा मे पीड़ित को बैठाया तथा वह उन्हे लेकर एक्सजू- 3 सेक्टर मे पहुंची। पीड़ित के अनुसार वह युवती के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। थोड़ी देर बाद तीन लोग वहां पर आए उन्होंने उनके साथ मारपीट कर उनके कपड़े उतरवा दिया, और युवती के साथ उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई। उन्होंने बाद मा युवती को दूसरे कमरे में भेज दिया, तथा पीड़ित को डरा-धमकाकर उससे 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके पास मौजूद 32 हजार रुपए ले लिया, तथा अगले दिन उसे कासना क्षेत्र में स्थित एक एटीएम मशीन पर ले गए। उसके एटीएम से 17 हजार रुपए निकलवाया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करके उसे नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर छोड़ दिया तथा उसकी कार भी लूट ली। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपितों ने उससे कहा कि बाकी रकम लेकर आना और अपनी कार ले जाना। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।