Dadri News : दुकानदार के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर चलाई गोली

Dadri News : थाना दादरी में एक दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चलाई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रितेश भाटी पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम चिटैहरा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहे थे ,तभी मांगे, आजाद सिंह, लाल तथा चार पांच अज्ञात लोगों ने उसके साथ लाठी डंडे और और लोहे की राड से हमला कर मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
।