Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र से बाइक सावरा अज्ञात बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूट लिया। बदमाश उन्हें धक्का देकर गिराकर मौके से भाग गए।
Police Station Beta 2 Greater Noida News : थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पारस भाटी पुत्र सुरेंद्र सिंह भाटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सीनियर सिटिजन सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 16 अक्टूबर को वह 7:30 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी सोसाइटी के गेट के पास बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पीछे से जोरदार धक्का मारा तथा उनके गले से सोने की चेन लूट कर भाग गए। इस घटना में पीड़ित गिर गए। जब तक वह उठते बदमाश वहां से तेज गति से बाइक चलाते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है।