Noida News : कर्नाटक कैडर के आईपीएस और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दहेज उत्पीड़न का आरोप

Oct 17, 2025 - 13:30
Noida News : कर्नाटक कैडर के आईपीएस और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  दहेज उत्पीड़न का आरोप
Symbolic Image

Noida News :  थाना सेक्टर 126 में बीती रात को जेपी विश टाउन में रहने वाली एक स्त्री रोग विशेषज्ञ  महिला डॉक्टर ने कर्नाटक कैडर के अपने आईपीएस पति और उनके परिवार के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Police Station Sector 126 Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) मनीषा सिंह ने बताया कि  डॉक्टर कीर्ति सिंह ने बीती रात को थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पति शिवांशु राजपूत (वर्ष 2019 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस) तथा उनके पिता राम प्रकाश राजपूत, मां आशा राजपूत, भाई हिमांशु राजपूत, देवरानी रीमा सिंह, तुषार श्रीवास्तव तथा विभोर कुमार श्रीवास्तव को नामित करते हुए दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उनकी शादी वर्ष 2021 में आगरा के पांच सितारा होटल जेपी पैलेस में हुई थी। 

 

 

अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़िता के अनुसार उनके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में करोड़ों रुपया खर्च किया। पीड़िता का आरोप है कि हिमांशु राजपूत और उनके परिवार के लोग शादी के बाद दहेज में करोड़ों रुपए की मांग कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी होने पर ये लोग उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार परिवार और रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए उसके परिजनों ने और उसने काफी प्रयास किया लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग नहीं मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस बाबत आईपीएस अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।