Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के परथला गांव के पास एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई है।
Police Station Thana 113 Noida News : थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कर्म का पता चलेगा। वहीं लोगों में चर्चा है कि युवा की हत्या की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के परथला गांव के पास एक 20 वर्षीय अज्ञात युवा का शव पुलिस को मिला है। मृतक के नाक से खून बह रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।