Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसके साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया अश्लील हरकत की, तथा उसकी फर्जी शादी के दस्तावेज और फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Noida News :
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 117 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साजिद अली नामक युवक जो की हैदराबाद का रहने वाला है। दोनों बचपन से एक साथ में पढे हैं। पीड़िता का कहना है कि साजिद ने इंजीनियरिंग के समय कॉलेज में यह अफवाह फैला दी कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार साजिद नोएडा स्थित उसके फ्लैट पर आया तथा उसके घर में जबरन घुस गया। उसके साथ अश्लील हरकत की। जब उसने विरोध किया तो उसने गाली गलौज की। युवती के अनुसार साजिद उससे शादी करना चाहता है, लेकिन उसकी सगाई किसी और से हो गई है। पीड़िता का आरोप है कि साजिद ने उसके मंगेतर को शादी के फर्जी दस्तावेज और अश्लील फोटो और वीडियो भेजी है। पीड़िता के अनुसार साजिद ने उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया। पीड़िता का कहना है कि साजिद उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।