Noida News : उपचार के दौरान ईएसआईसी अस्पताल में सफाई कर्मी की मौत, साथियों ने किया हंगामा

Aug 27, 2024 - 09:04
Noida News : उपचार के दौरान ईएसआईसी अस्पताल में सफाई कर्मी की मौत, साथियों ने किया हंगामा
google image
Noida News : नोएडा प्राधिकरण में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के काम में लगे एक सफाई कर्मचारी की इलाज के दौरान सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए साथी कर्मचारियों ने  अस्पताल में कल हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
परिजनों ने बताया कि मृतक नेत्रपाल प्राधिकरण में सफाई कर्मचारी था। पेट में दर्द होने की शिकायत पर उनको रविवार रात इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने  पेट में गैस होने की बात कही। उनको सोमवार को पेशाब की नली डाली गई। परिजनों का आरोप है कि पहले इलाज में लापरवाही और फिर गलत तरीके से नली डालने से मरीज की मौत हुई है। वहीं हंगामा शुरू होने पर अस्पताल के महाप्रबंधक ने लिखित में शिकायत देने और जांच कराने का आश्वासन दिया। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कर्म का पता चलेगा।