Noida News : पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने का भय दिखाकर साइबर अपराधियों ने किया लाखों की ठगी

Jul 10, 2024 - 10:42
Noida News : पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने का भय दिखाकर साइबर अपराधियों ने किया लाखों की ठगी
google image
Noida News : थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 में रहने वाली एक महिला से साइबर अपराधियों ने पार्सल में ड्रग्स और आपत्तिजनक सामान होने का भय दिखाकर 2 लाख 35 हजार 200 रूपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर 47 के ए- ब्लॉक में रहने वाली श्रीमती रितु शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जुलाई को उनके पास एक अज्ञात मोबाइल फोन नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फ़ेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपके नाम से एक पास पार्सल मुंबई से थाईलैंड भेजा गया था, जिसे मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा पकड़ा गया है। उसने महिला से कहा कि आपके पार्सल में पांच ट्रैवलिंग पासपोर्ट, तीन बैंक क्रेडिट कार्ड, 4 किग्रा कपड़े, एक लैपटॉप, 35 हजार रुपए  तथा 150 एमडीएम ड्रग्स का कैप्सूल निकला है। जिसे नारकोसिस, कस्टम डिपार्टमेंट ने कब्जे में लिया है। महिला से कथित क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने बात की तथा उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके  धमका करके उनसे अपने खाते में 2,35,200 डलवा लिया। बाद में महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।