Noida News : नोएडा की दो नामी कंपनियों का चेक हुआ बाउंस, मुकदमा दर्ज

Aug 4, 2024 - 18:59
Noida News : नोएडा की दो नामी कंपनियों का चेक हुआ बाउंस, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Noida News : सेक्टर-63 स्थित दो कंपनियों पर गुजरात के वडोदरा की एक कंपनी के 63,96,611 रुपये हड़पने का आरोप लगा है। कंपनी की ओर से दोनों कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Noida News : 

गुजरात के वडोदरा के राधेश्याम सिंह तोमर ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि वह स्टानर्डड सिक्योरिटी एंड मेन पॉवर सोल्यूसंश नामक कंपनी में मेन पॉवर, सुरक्षाकर्मी और पे रोल प्रबंधन का काम करते हैं। उन्होंने नोएडा स्थित दो कंपनी सेक्टर-63 स्थित आरव इंटरनेशनल और शगुन क्रिएशन के साथ रोल प्रबंधन का काम किया था। दोनों कंपनियों ने उन्हें वर्क ऑर्डर की शर्तों के अनुसार सर्विस चार्ज के साथ निर्धारित अवधि में रुपये देने का वादा किया था। शर्तों के अनुसार उनके कर्मचारियों के खातों में 49,28,053 रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा 9,75,753 रुपये जीएसटी और 4,92,805 रुपये सर्विस चार्ज बना। इस वर्क ऑर्डर के अनुसार कुल 63,96,611 रुपये निर्धारित अवधि में दोनों कंपनियों को भुगतान करना था, लेकिन भुगतान की एवज में दोनों कंपनियों ने चेक दिए। चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। धनराशि का भुगतान न काने पर दो कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसीपी दीक्षा सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के