Dadri News : डंपर ने मारी बाइक में टक्कर, तीन युवकों की मौत
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में शनिवार की शाम को हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Police Station Dadri News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शनिवार की शाम को हायर कंपनी के पास एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों मोंटू उम्र 19 वर्ष, श्वेत उम्र 19 वर्ष तथा रोहित उम्र 20 वर्ष को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि तीनों गांव शेरपुर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर चालक मनीष पुत्र जितेंद्र निवासी बिहार प्रांत को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

