Dadri News : चार चार लोगों ने सोसाइटी के बाउंसरों के साथ की मारपीट ने सोसाइटी के बाउंसरों के साथ की मारपीट

Dadri News : थाना दादरी में एक क्षेत्र मे स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाले दो बाउंसरों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन- चार लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को संदीप पुत्र बबला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह राहुल नामक युवक के साथ गौर अतुल्यम सोसाइटी में बाउंसर के रूप में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 22 सितंबर को 9 बजे के करीब वे लोग सोसाइटी के बाहर खड़े वाहनों को हटवा रहे थे ,तभी तीन चार अज्ञात लोग वहां पर आए। उन लोगों ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
।