Dadri News : बहन का उपचार कराने गए व्यक्ति की बाइक अस्पताल से चोरी
Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहन को लेकर दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाने आए थे। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दरवेश पुत्र सत्य प्रकाश ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहन नीतू को मोटरसाइकिल पर लेकर दादरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करवाने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक एक नीम के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी। जब वह अपनी बहन का उपचार करवा कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
।

