Greater Noida News : सात लोगों ने एक राय होकर प्लाट की चार दिवारी तोड़ी
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 लोगों ने उसके प्लांट की चार दिवारी को तोड़ दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को अमरेंद्र कुमार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुलावली गांव में उसका 1200 गज का प्लॉट है। उक्त प्लाट पर तहसीलदार ने बाउंड्री करवाई है। पीड़ित के अनुसार 22 सितंबर की रात को वहां पर उधम सिंह, योगेश शर्मा, संजय, सुनील शर्मा, मोहित शर्मा, सोनू शर्मा और अमित शर्मा आए। इन लोगों ने उसके प्लाट की बाउंड्री को तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी आपराधिक छवि के लोग हैं। पीड़ित इनसे भयभीत है उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।